World Food Safety Day 2023 : विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस का इतिहास एवं महत्व
World Food Safety Day 2023 || Food Safety Day || About World Food Safety Day || World Food Safety Day In Hindi || Hindi Blogs || Interesting facts || 07 June
प्रत्येक वर्ष 7 मई को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस(World Food Safety Day) मनाया जाता है। रोटी, कपड़ा और मकान यह तीनों जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं हैं। सुरक्षित भोजन स्वस्थ जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रतिदिन हम ऐसे कई सारे खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं। खाद्य सुरक्षा के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि खाद्य पदार्थों को ग्रहण करने से पहले उसका उत्पादन, प्रसंस्करण और भंडारण, वितरण तैयारी तक प्रत्येक चरण लोगों के स्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षित हो। स्वस्थ शरीर के लिए सुरक्षित अनाज काफी महत्वपूर्ण होता है।