मानवीय सहायता पर प्रतिबंध संबंधी प्रस्तावों पर मतदान से अलग रहा भारत : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने उस प्रस्ताव पर हुए मतदान में हिस्सा नहीं लिया जिसमें मानवीय सहायता को संयुक्त राष्ट्र के सभी तरह के प्रतिबंधों से मुक्त रखने का प्रावधान किया गया है।
शनिवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने कहा कि मानवता की आड़ में आतंक को मदद बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। प्रतिबंधित आतंकी संगठनों ने इस छूट का भरपूर फायदा उठाया है।
15 सदस्यीय परिषद की अध्यक्षता इस समय भारत के पास है। परिषद में आयरलैंड और अमेरिका द्वारा पेश उस प्रस्ताव पर मतदान किया गया जिसमें मानवीय सहायता को प्रतिबंधों के दायरे से मुक्त रखने का प्रावधान है किंतु भारत एकमात्र ऐसा देश रहा जिसने इस मतदान में हिस्सा नहीं लिया।