July 27, 2024

New Zealand vs Afghanistan, World Cup 2023 Highlights: जीत का सिलसिला जारी रखते हुए न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को दी करारी शिकस्त

New Zealand vs Afghanistan, World Cup 2023 Highlights: 2023 क्रिकेट विश्वकप (2023 Cricket World Cup) का 16 वा मैच बुधवार को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (Afgahanistan) के बीच खेला गया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने 149 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। यह न्यूजीलैंड की लगातार चौथी जीत है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है।

New Zealand vs Afghanistan world cup 2023 Highlights

न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान को 149 रनों से बड़ी शिकस्त

New Zealand vs Afghanistan, World Cup 2023 Highlights: 2023 क्रिकेट विश्वकप (2023 Cricket World Cup) का 16 वा मैच बुधवार को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (Afgahanistan) के बीच खेला गया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने 149 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। यह न्यूजीलैंड की लगातार चौथी जीत है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है।

अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 289 रन का स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही। न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 71 रन और टॉम लैथम ने 68 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। पहले विकेट के लिए डेवोन कॉनवे और विल यंग ने 30 रन जोड़े। 

सातवें ओवर में कॉनवे के एलबीडब्ल्यू हो जाने पर यंग और रचिन रविंद्र ने दूसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की। एक समय में न्यूजीलैंड के 110 रन पर चार विकेट गिर चुके थे। ऐसे में लैथम और फिलिप्स ने पारी को संभालते हुए 5वें विकेट के लिए 144 रन की मजबूत साझेदारी निभाई।

जवाब में इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप (World Cup) में बड़ा उलट फेर करने वाली अफगानिस्तान की टीम 289 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 34.4 ओवर में महज 139 रन पर ही सिमट गई। अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक रन रहमत शाह ने बनाए उन्होंने 61गेंदों में एक चौके की मदद से 36 रन बनाया। उमरजई ने 32 गेंद में 27 रन, इकराम ने नाबाद 19 रन, इब्राहिम जादरान ने 14 और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 11 रन बनाए। इनके अतिरिक्त अफगानिस्तान के 6 खिलाड़ी 10 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

न्यूजीलैंड के सैंटनर और फॉरग्युसन ने तीन-तीन विकेट लिया। ट्रेंट बोल्ट को दो-दो और मैट हेनरी और रविंद्र को एक-एक विकेट मिला।