एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग : हिन्दुस्तान टाइम्स की नौ विकेट से जीत ( SBI Media Cup Premier League )
अभिनव शुक्ला (तीन विकेट, नाबाद 28 रन) के आलराउंड प्रदर्शन से हिन्दुस्तान टाइम्स ( Hindustan Times ) ने एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग (SBI Cup Media Premier League) के उद्घाटन मैच में अमर उजाला को नौ विकेट के बड़े अंतर से मात देकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।