Parakram Diwas 2023 (Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti) : पराक्रम दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?
पराक्रम दिवस व् ( नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) (Parakram Diwas Or Parakram Diwas Or Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti) || भारत में प्रत्येक वर्ष 23 जनवरी को पराक्रम दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत भारत सरकार ने 23 जनवरी 2021 से की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose) की 125 वीं जयंती वर्ष को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने का घोषणा की थी। नेताजी राष्ट्र के प्रति अदम्य भावना और नि:स्वार्थ सेवा को सम्मान देने और याद करने के लिए उनके जन्म दिवस 23 जनवरी को पराक्रम दिवस (Parakram Diwas) मनाने का निर्णय लिया गया है जिससे देश के लोगों को विपत्ति में धैर्य रखने की प्रेरणा दी जा सके जैसा कि नेता जी ने किया था और देशभक्ति की भावना जागृत की जा सके।