कब मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस(When is International Friendship Day Celebrated) ?
अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस (International Friendship Day)विश्व के कई देशों में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। दोस्ती का यह महत्वपूर्ण दिन विश्व भर में भिन्न-भिन्न तिथियों को मनाया जाता है। लेकिन मित्रता के लिए समर्पित इस त्यौहार के पीछे का उद्देश्य प्रत्येक जगह एक ही है, मित्र और मित्रता का सम्मान करना। इस त्यौहार की शुरुआत दक्षिण अमेरिकी देशों से हुई थी। यह त्यौहार अर्जेंटीना, ब्राज़ील में 20 जुलाई को, पराग्वे में 30 जुलाई को जबकि भारत, मलेशिया, बांग्लादेश, दक्षिण एशियाई देशों के साथ विश्व के अन्य देशों में अगस्त के प्रथम रविवार को मनाया जाता है। वर्ष 2023 में अगस्त माह का प्रथम रविवार 6 अगस्त को पड़ रहा है। अतः वर्ष 2023 में मित्रता दिवस(Friendship Day)6 अगस्त को मनाया जाएगा।