Yogi Adityanath in MotoGP finals: योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रही मोटोजीपी भारत (MotoGP India) देखने पहुंचे
ग्रेटर नोएडा में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath in Greater Noida) : योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रही मोटोजीपी भारत (MotoGP Bharat) देखने पहुंचे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंडियन मोटोजीपी बाइक रेस (Indian MotoGP Bike Race) देखने पहुंचे हैं। योगी आदित्यनाथ जी ने विदेशी बाइक राइडर्स से मुलाकात की। विदेशी बाइक राइडर्स ने यूपी की प्रशंसा की एवं योगी आदित्यनाथ से बातचीत करते हुए बाइक राइडर्स ने कहा, “UP is Great.” विदेशी लोगों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आगमन उनके लिए काफी बेहतर रहा। यह सुनकर योगी आदित्यनाथ भी काफी खुश हुए।